September 28, 2018
best poem of love IN HINDI--love at fiest site part 2... the love side/ IN HINDI
भाग-२
बस पहली बार मै ही,
वो मेरी हो गयी थी!
मैं उसक हो गया था!
मैं तो परेशान था ,
कि ये क्या हो गया है,
तेरी एक झलक को देखकर,
मेरा दिल खो गया है !
सच्ची सच्ची एक बात बताऊँ,
तेरी उन झुकी हुई नज़रों से !
कसम से प्यार सा गया है,
जबसे तुझे देखा है ना!
तबसे ये दिल तेरा हो गया है!
तुझे देखने से पहले,
ऐसा कभी कुछ न हुआ था,
तेरा यूँ दीदार करके!
मेरे दिल का चैन खो गया है !
आज कल पता नहीं क्यों,
कुछ बेचैन सा रहता हूँ !
सच सच एक बात बताऊँ ,
तुझे मिलने को परेशान रहता हूँ!!
कभी कभी लगता है,
ये क्या गजब हो गया है!
अब तो मेरी तकदीर में आजा!
मेरे हांथों की लकीरों का ,
इशारा भी तेरी तरफ हो गया है!
मैं तेरा हो गया हूँ,
मेरा दिल भी तेरा ही गया है !!
(द्वारा :: जॉर्ज क्रिस्टन )