सपनो की अहमियत मालूम है मुझे ,
तुझे सोचने की आदत है मुझे !
कभी- कभी मेरे सपनों मे भी आया है करो,
तुझे देखने की ख्वाहिश है मुझे!!
मेरी ख्वाहिशों को यूँ नज़रअंदाज़ ना कर ,
तुझे देखे बिना चैन नहीं आएगा मुझे !!
मेरी गोलियों को यूँ रुसवा न कर ,,
मेरी गोलियों को यूँ रुसवा न कर ,,
मेरी गलियों मै तेरे आने का ,
इंतज़ार है मुझे !!
तू क्या तेरा दिल भी जनता है
तू क्या तेरा दिल भी जानता है !
कि तुझसे बेइंतहा प्यार है, मुझे!!
ये रात का वो नशा है ,
जो अभी तक गया नहीं !
बस तेरी आँखों से पीने का इंतज़ार है मुझे !!
मुझे कर ना तन्हा ना मज़बूरी का नाम दे !
तू तो ये बात जानती है न ,
तुझे देखे बिना नींद नहीं आती मुझे!!
मैं कुछ भी नहीं मांगता तुझसे ,
मेरी तो बस इतनी दुआ है!
तू मेरे साथ रहे बस यही काफी है मुझे !!
मेरे दिल में तो तू धड़कती ही है .
मेरे दिल में तो तू धड़कती ही है .
तुझे अपनी सांसो में बसाना है मुझे !!
तू ही मेरा मंदिर ,
तू ही मेरी मस्ज़िद,,
और कहाँ जाना है. मुझे!!
No comments:
Post a Comment